नारी शक्ति के बिना जल शक्ति की सफलता संभव नहीं :राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि देश में स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छ पेयजल जैसी जनमानस से जुड़ी देशव्यापी योजनाओं की सफलता में देश की महिला शक्ति की भूमिका अहम है इसलिए नारी शक्ति के बिना जलशक्ति की सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

श्रीमती मुर्मू ने आज यहां विज्ञान भवन में आयोजित जल शक्ति मंत्रालय के ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान जल शक्ति अभियान-कैच द रेन’ कार्यक्रम में देश में जल अभियान को सफल बनाने में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का आधार नारी शक्ति है और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना इस कार्यक्रम की सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जल संकट होता है तो इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। खासकर पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों में महिलाएं इस समस्या से जूझती हैं और परिवार के लिए पेयजल की व्यवस्था करती हैं जिसमें उनका बहुत अधिक समय बर्बाद हो जाता है। जल संक्रमण को एक बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे कई तरह की बीमारियां पैदा होती है। दूषित जल से जो समस्याएं पैदा होती हैं उससे कई तरह के संकट खड़े होते हैं इसलिए जल संक्रमण से बचाव का एकमात्र तरीका घर-घर स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है।

राष्ट्रपति ने कहा “ जल जीवन का आधार है और इसके बिना जीवन संभव नहीं है। हमारे धर्म ग्रंथों में भी इसका उल्लेख है। यजुर्वेद में जल की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा गया है कि इस धरती पर जीवन प्रदान करने वाला रस जल ही तो है।”

उन्होंने कहा , “ हमारे यहां बड़े स्तर पर शहरीकरण हो रहा है। इससे जल का वितरण भी आसमान हो गया। भूजल खत्म हो रहा है। लोगों को साफ पानी देने के लिए है जल समितियां हैं लेकिन पीने के पानी के आसमान वितरण हो रहा है।”राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में वर्षा जल संरक्षण के माध्यम से लोगों की जल संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। इससे भूजल का स्तर बढ़ेगा लेकिन दिक्कत यह है कि वर्षा जल ज्यादातर बेकार होकर समुद्र में चला जाता है इसलिए जल संरक्षण का प्रबंधन हमारे लिए आज के माहौल में बहुत जरूरी हो गया है

उन्होंने तेजी से शहरीकरण को बढ़ रहे जल संकट के निस्तारण के लिए नए उपायों की जरूरत पर बल दिया और कहा कि जल संरक्षण के परंपरागत तरीकों को खत्म कर दिया गया है जिसके लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की चुनौती खड़ी हो गयी है। इसका समाधान मानसून में वर्षा के जल के संरक्षण के जरिए जल के उचित प्रबंधन के द्वारा ही किया जा सकता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जल संरक्षण के लिए प्रयास आने वाली पीढ़ियों के जीवन को सुरक्षित सुनिश्चित करने का काम है। उनका कहना था कि आज अत्यधिक दोहन से सिर्फ भूजल का स्तर कम ही नहीं हो रहा है बल्कि उसे प्रदूषित भी किया जा रहा है। घरों से निकलने वाले कचरे को खुले स्थानों पर फेंकने से यह संकट और बढ़ रहा है इसलिए घरों से निकले कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने और जल के संरक्षण के लिए इस कचरे का उचित प्रबंधन ज़रूरी है भूजल में मिलकर यह कचरा भूजल को बेकार न करे इसके प्रयास अवशयक हैं। इस कचरे को खुले में नही छोड़ा जाना चाहिए और जल तथा पर्यावरण की शुद्धता के लिए इसका निस्तारण जरूरी है।

जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 256 जिलों के 1375 ब्लॉक में जल संरक्षण की योजना शुरू की है और 700 जिलों तक जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है। पिछले साल सरकार ने ‘कैच द रेन’ अभियान शुरू किया जिसके जरिए जल संचयन किया जा रहा है और अब आजादी के 75वें साल पर हर जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कर घर घर शुद्ध पेय जल योजना को सफल बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

  • Related Posts

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड राइजिंग डे के अवसर पर दी शुभकामनाएं

    नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) राइजिंग डे के अवसर पर बुधवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक संदेश साझा किया है,…

    प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को काफी फायदा हो रहा, मिल रहा नया आशियाना

    कोडरमा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को काफी फायदा हो रहा है। इस योजना के तहत लोगों को पक्के मकान बनाने का सपना साकार हो रहा है। योजना से लाभान्वित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हरदा पटाखा कांड : आरोपी राजेश अग्रवाल किडनी की बीमारी से पीडि़त, मिली जमानत

    • By
    • October 16, 2024
    • 0 views
    हरदा पटाखा कांड : आरोपी राजेश अग्रवाल किडनी की बीमारी से पीडि़त, मिली जमानत

    मंत्री विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से टीम भावना के साथ मिलकर विकास का मास्टर प्लान तैयार करने के लिये कहा

    • By
    • October 16, 2024
    • 0 views
    मंत्री विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से टीम भावना के साथ मिलकर विकास का मास्टर प्लान तैयार करने के लिये कहा

    प्रभु की जमीन पर दबंगो ने किया कब्जा, जनसुनवाई में हनुमानजी की मूर्ति लेकर पहुंचे पुजारी ने सुनाई अपनी व्यथा

    • By
    • October 16, 2024
    • 0 views
    प्रभु की जमीन पर दबंगो ने किया कब्जा, जनसुनवाई में हनुमानजी की मूर्ति लेकर पहुंचे पुजारी ने सुनाई अपनी व्यथा

    E&Card की वैकल्पिक व्यवस्था परिवहन विभाग ने शुरू की, चार्ज हटाने के लिए परिवहन विभाग ने भेजा प्रस्ताव

    • By
    • October 16, 2024
    • 0 views
    E&Card की वैकल्पिक व्यवस्था परिवहन विभाग ने शुरू की, चार्ज हटाने के लिए परिवहन विभाग ने भेजा प्रस्ताव

    रानी दुर्गावती लोक के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि&परिषद समिति गठित

    • By
    • October 16, 2024
    • 0 views
    रानी दुर्गावती लोक के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि&परिषद समिति गठित

    कांग्रेस नेताओ ने जिले में महिला अपराध के आंकड़े दिखाते हुए, विधायकों को ज्ञापन सौंप

    • By
    • October 16, 2024
    • 0 views
    कांग्रेस नेताओ ने जिले में महिला अपराध के आंकड़े दिखाते हुए, विधायकों को ज्ञापन सौंप